हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के रामपुर में कॉलेज छात्रा की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार इस छात्रा की हत्या गला घोंटकर की गई है। इसके गले से बाकायदा काले रंग के चार्जर की वायर बंधी मिली है।
अंदेशा जताया जा रहा है कि कातिल ने इसी तार से गला घोंटा है। हालांकि, हत्या करने वाला कौन है और क्यों इस वारदात को अंजाम दिया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। शिमला पुलिस के लिए यह ब्लाइंड मर्डर केस चुनाव के बीच बड़ी पहेली बन गया है। छात्रा का मोबाइल भी गायब बताया जा रहा है।
कॉलेज की यह छात्रा अनिता अपनी मौसी के घर से घर लौट रही थी। अचानक दिन दहाड़े रविवार को किसी ने इसकी हत्या कर दी। यह अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। इस घटना से माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
हत्या के इस मामले में सोमवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। एसपी शिमला मोनिका भी मौके पर पहुंचीं। जवानों ने युवती का मोबाइल ढूंढने के लिए आसपास का पूरा जंगल छान मारा लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।
गौरतलब है कि छात्रा का शव सड़क के साथ झाड़ियों से बरामद किया गया था। मौसी के घर से लौटते वक्त यह छात्रा रास्ते में फोन पर अपनी मां से बात कर रही थी कि अचानक फोन कट गया। अनहोनी की आशंका को देखते हुए मां बेटी की तलाश में जुट गई।
काफी देर के बाद गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर युवती का शव पहाड़ी पर झाड़ी से ढका हुआ मिला।