हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में दूध के रेट बढ़ गए हैं। दीवाली से ठीक पहले देशभर में कई कंपनियों ने दूध के रेट बढ़ाए हैँ। इसी कड़ी में अब वेरका दूध के दामों में भी कंपनी ने दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ोतरी कर दी है।
यह बढ़ी हुईं कीमतें रविवार से ही लागू हो गई हैं। रविवार को जो दूध सप्लाई हुआ है, वह दो रुपये किलो महंगा था। अब ग्राहकों को एक लीटर दूध के लिए 58 रुपये की जगह 60 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
बताया जा रहा है कि शनिवार को अमूल और मदर डेयरी कंपनी ने भी दूध के दामों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है। अब वेरका ने भी दूध के दाम दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं।