हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस केंद्रीय कमेटी ने शनिवार को ही पार्टी नेताओं की बैठक बुला ली है। माना जा रहा है कि आज शाम को ही हिमाचल में उम्मीदवारों क पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार इन 40 प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं। वर्तमान के सभी विधायकों को टिकट जारी करने का फैसला ले लिया गया है। इसके अलावा पार्टी में विभिन्न पदों पर तैनात पदाधिकारियों की टिकटें भी फाइनल हो चुकी है।
अब 28 सीटों पर नाम तय होने है। इस बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सोलन से दिल्ली रवाना हो गए हैं। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।
धर्मशाला, नालागढ़, शिमला शहरी, गगरेट, चिंतपूर्णी, सुलह, देहरा, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ठियोग, सरकाघाट, शाहपुर और भरमौर सीट को लेकर पार्टी अभी पसोपेश में फंसी है।
प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में आम सहमति नहीं बनने के चलते स्क्रीनिंग कमेटी ने इन सीटों के लिए दावेदारों के पैनल बनाकर केंद्रीय कमेटी को भेजे हैं।