हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से बड़ी खबर आ रही है। यहां बंजार क्षेत्र के घियागी में हाईवे-305 पर जलोड़ा के पास रविवार रात 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खड्ड में गिर गयी है।
हादसे में 7 युवकों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन आईआईटी के छात्र हैं। 10 लोग घायल हो गए है। सभी लोग आईआईटी वाराणसी के छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जलोड़ी जोत से यह गाड़ी जिभी की ओर आ रही थी। जलोड़ा के पास अनियंत्रित होकर हाईवे से 400 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी।
गाड़ी में 17 सवार थे। पांच की मौके पर मौत हो गई है। 10 घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें से कई की हालत गम्भीर बताई जा रही है।