हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सभी पार्टियों ने टिकट आवंटन को लेकर योजनाएं भी तैयार कर दी है। कांग्रेस ने भी हिमाचल में टिकट आवंटन को लेकर प्रस्तावित प्लान तैयार किया है।
सूत्रों की मानें तो पांच सितंबर को नई दिल्ली में राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में पार्टी की प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसमें करीब 40 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने का दावा किया जा रहा है। ये वे सीटें हैं जहां दावेदार कम है।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। एक सितंबर शाम 5 बजे तक टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ज्यादातर ने आवेदन कर भी दिए हैं।
प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले आवेदनों की दो से चार सितंबर तक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में छंटनी होगी। पांच सितंबर को नई दिल्ली में राज्य चुनाव कमेटी की बैठक में आवेदनों पर चर्चा करने के बाद नाम शार्टलिस्ट किए जाएंगे।
पांच सितंबर की बैठक में करीब 40 विधानसभा क्षेत्रों की सूची को अंतिम रूप देकर स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में छंटनी के बाद सूची राष्ट्रीय चुनाव कमेटी को भेजी जाएगी।