हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। रात को हास्टल में शोर मचाने पर हाउस टीचर ने 15 छात्रों की पिटाई कर दी। इनके शरीर पर डंडे के निशान देखने के बाद अगले ही दिन इनके अभिभावक स्कूल पहुंच गए। हंगामा किया और उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह मामला हिमाचल के जिला हमीरपुर का है। यहां जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में एक स्कूल में बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। अभिभावकों की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने उक्त टीचर को डयूटी से हटा दिया।
हालांकि, टीचर का कहना है कि रात के समय कुछ छात्र हास्टल में शोर कर रहे थे। इनसे परेशान होकर कुछ छात्र उनके पास आए और शिकायत की। इसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो कुछ बच्चे चप्पलों से एक दूसरे को पीट रहे थे।
इस पर हल्की पिटाई कर दी। हालांकि, अभिभावकों का कहना है कि शरीर पर पड़े निशान से लग रहा है कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई है। उधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उक्त टीचर के खिलाफ पहले ऐसी शिकायतें नहीं आई है। फिलहाल जांच की जा रही है। जल्द इसकी रिपोर्ट दी जाएगी।