
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां भुंतर नरोगी सड़क पर त्रैहण के पास बुधवार को एचआरटीसी की बस करीब 300 मीटर नीचे नाले में गिर गई।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि नरोगी से वापस भुंतर आ रही बस शाम करीब 5ः30 बजे नाले में जा गिरी। बस गिरने के बाद नाले में चीख पुकार मच गई।
एचआरटीसी की बस नरोगी में सवारियां छोड़ने के बाद वापस आ रही थी इसलिए कम लोग ही हादसे की चपेट में आए। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। फिलहाल घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है।
हादसे पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गहरा शोक जताया है और घायलों को तुरंत उपचार के निर्देश दिए है।