हिमाचल रेडर
शिमला। शिमला शहर के लोगों के लिए गर्मियों के बीच राहत भरी खबर आई हैं। मई महीने में शिमला की जनता को रोज पानी मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए चाबा परियोजना से पानी की सप्लाई बढ़ा दी है।
गिरि से भी पानी की आपूर्ति बढ़ा दी गई है। चाबा को तीन साल पहले ही शिमला शहर के लिए पानी देने के लिए तैयार किया गया था। अब इस परियोजना से शिमला को रोज सात से दस एमएलडी पानी लिफट हो रहा है।
शिमला में पानी बांटने का जिम्मा कंपनी के पास है। मार्च और अप्रैल में शिमला शहर में तीसरे और चौथे दिन पानी मिल रहा था। लेकिन अब मई के दूसरे हफते में कंपनी ने रोज पानी देना शुरू कर दिया है। रोज सभी योजनाओं से शिमला को 45 एमएलडी से ज्यादा पानी मिल रहा है जो रोज शहर में पानी देने के लिए पर्याप्त है।