हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर कार्यरत करीब 1300 शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
इन्हें दिसंबर में बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के वेतन में 2000 रुपये की बढ़ोतरी करने की अधिसूचना जारी कर दी है। दिसंबर में मिलने वाले नवंबर के वेतन में 2000 रुपये बढ़ कर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पहले बजट भाषण में कंप्यूटर शिक्षकों के वेतन में 2000 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। सितंबर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वेतन बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी।