शाबाशः हिमाचल की बेटी नैना सेना में बन गई अफसर, अब करेगी देश की सेवा

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला कांगड़ा के धर्मशाला के साथ लगते दाड़ी क्षेत्र की बेटी नैना सेना में ऑफिसर बन गई है। बेटी की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग बेहद खुश है।

नैना ने चेन्नई ओटीए में पासिंग आऊट परेड के बाद सिक्किम में सेवाएं प्रदान करेंगी। पासिंग आऊट परेड में नैना के माता पिता व परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

नैना ने कम्बाइड डिफैंस सर्विसिज परीक्षा में टॉप 17 में स्थान बनाया था। ऑफिसर्ज ट्रेनिंग एकैडमी में 11 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश सेवा के लिए तैयार है।

नैना की आरंभिक पढ़ाई नवोदय स्कूल पपरोला में हुई। पिता मदन लाल व माता रवीना चौधरी ने बेटी के हौसलों को उड़ान दी। जमा दो पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कांलिदी कॉलेज में बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन किया।

इसी दौरान नैना ने 5 बार सीडीएस सहित एफकैट की परीक्षा पास कर 3 बार एसएसबी तक पहुंचने में भी कामयाबी हासिल की।

हालांकि इस दौरान फाइनल सिलैक्शन नहीं हो पाई। अब लैफ्टिनैंट के रूप में पासिंग आऊट पर परिवारजनों ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *