
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023.24 के लिए 114 निजी स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है। स्कूलों पाई गई कुछ अनियमितताओं के चलते मान्यता रद्द की गई है।
शिक्षा बोर्ड ने इन स्कूलों को 31 मार्च तक का समय अनियमितताएं दूर करने के लिए दिया है। अगर इस अवधि में संबंधित स्कूल बोर्ड के तय मानदंडों पर खरा उतरते हैं तो उनकी मान्यता को जारी रखा जाएगा। नहीं तो स्कूलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश भर में शैक्षणिक सत्र 2023.24 के लिए शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से मान्यता रिन्यूअल के लिए आवेदन मांगे थे। इस दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास 1212 उच्च माध्यमिक व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों ने आवेदन किया था।
इनमें से 114 स्कूलों में अनियमितताएं पाए जाने के कारण शिक्षा बोर्ड ने इन स्कूलों की रिन्यूअल को अभी तक आगे नहीं बढ़ाया हैए जबकि उच्च स्तर के 659 स्कूलों को मान्यता दी गई है। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्तर के 439 स्कूलों को भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हुई है।