हिमाचल के किन्नौर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पूह खंड की शलखर पंचायत में सोमवार शाम अचानक बादल फटने से भारी तबाही हुई है।
मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र के आठ से ज्यादा नालों में बाढ़ आ गई है। इससे कई गांवों में भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण कई वाहन मलबे में दब गए हैं।
नालों के किनारे बने खेत बह गए हैं। घरों को भी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ से पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं। इलाके में बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी है।
वहीं, रास्ते बहने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी सोमवार को सामान्य बारिश हुई है। अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।