
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के ऊना से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक सड़क हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ऊना के थाना हरोली के तहत पंडोगा गांव में ऊना होशियारपुर सड़क पर यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान कुलवंत कौर और उसकी पोती सिमरनप्रीत निवासी कपूरथला पंजाब के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार कपूरथला निवासी एक परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।
परिवार क्षेत्र के किसी धार्मिक स्थल से दर्शन कर कपूरथला लौट रहा था। इसी दौरान पंडोगा में सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। फिलहाल अब हादसे की जांच की जा रही है।