
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर जिले से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां शिलाई के रोनहाट में एक कार हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
हादसा वीरवार शाम करीब 6ः45 बजे हुआ है। मृतकों की पहचान 47 साल के डॉ रमेश भारद्वाज निवासी गांव बोराड, 18 साल की साक्षी भारद्वाज निवासी गांव किणु पनोंग और 39 साल के जयराम निवासी गांव लाणी बोराड रोनहाट सिरमौर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि देर शाम एक ऑल्टो कार रोनहाट से लाणी बोराड़ की तरफ जा रही थी। कार जयराम चला रहा था। अचानक जासवीं कैंची के समीप कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
कार में तीन लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी।
डॉ रमेश भारद्वाज राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और कार्यकारी प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे। युवती भी रोनहाट कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है।