
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू में एक युवक नदी में बह गया। बताया जा रहा है कि यह युवक पतलीकूहल में सब्जी मंडी के पास ब्यास नदी में बह गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नदी किनारे खड़े लोगों ने यह वीडियो बनाया है। जानकारी के अनुसार यह युवक नदी किनारे कबाड़ इकट्ठा करने गया हुआ था। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से पानी की तेज धारा में वह बह गया।
काफी देर तक युवक ने तैरकर किनारे जाने के लिए कोशिश की। लेकिन तेज बहाव उसे आगे की ओर बहा ले गया। नदी किनारे खड़े लोगों ने उसके वीडियो तो बना लिए लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
बताया जा रहा है कि ब्यास के तेज बहाव के चलते लोग नदी किनारे जाने से बच रहे है। प्रशासन ने भी बारिश होने पर नदी किनारे न जाने की सलाह दी है।