
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है। सोमवार को प्रदेश भर में मौसम नरम रहा और ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश ही हुई।
अब मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 30 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।
उधर जनजातीय जिला किन्नौर के पानवी में भूस्खलन से नेशनल हाईवे पांच ठप हो गया है। किन्नौर में बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है।
नेशनल हाईवे पांच पानवी के पास रविवार शाम को बाधित हो गया था इसे सोमवार सुबह यातायात के लिए बहाल किया गया लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण एनएच फिर से यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है।
कुल्लू मनाली और पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे समेत 600 सड़कें अभी भी बाधित चल रही हैं। 359 बिजली ट्रांसफार्मर और 324 पेयजल योजनाएं अभी भी बंद हैं।
कुल्लू कह मलाणा जल विद्युत परियोजना के चरण दो के डैम में पानी अब ओवरफ्लो होकर बह रहा है। डैम के टूटने का भी खतरा बना हुआ है। बाढ़ के बाद मलाणा के लिए ब्रिज फोर से आगे सड़क बाधित है।