
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के उना में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोमवार सुबह स्वां नदी संतोषगढ़ से एक युवक को रैस्क्यू किया गया है। युवक की पहचान हरिओम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जोकि गढ़शंकर में कार्य करता है।
रेस्क्यू के बाद इसने खुलासा किया कि वह गढ़शंकर में काम करता है। बताया कि रविवार रात गढ़शंकर से 4 युवक उसे पिकअप में डालकर यहां ले आए थे और उसके साथ मारपीट करके हाथ बांधकर उसे पुल के नीचे फैंक कर चले गए।
युवक का कहना था कि उसके हाथ में घास का एक झुंड आ गया, जिसको पकड़ कर वह सारी रात पानी में बैठा रहा। उस जगह पर पानी का बहाव कम होने की वजह से वह बहने से बच गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक को नदी में फेंकने वालों की तलाश शुरू हो गई है।