
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां पनारसा में एक तेज रफ्तार कार ने पंजाब के पर्यटकों को टक्कर मार दी जिसमें से दो पर्यटकों की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी कंगनपुर रोड भारतनगर सिरसा के और सतविंद्र पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव गिल जिला लुधियाणा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बलविंदर कुमार पुत्र जसपाल निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर जिला लुधियाना पंजाब ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी गाड़ी में 21 जून को लुधियाना से कुल्लू मनाली घूमने के लिए आए थे।
इस दौरान उनके साथ उनके रिश्तेदार और दोस्त भी थे। 25 जून को सभी वापस लुधियाना जा रहे थे कि उसने शाम के समय पनारसा में पंजाबी ढाबा के पास चाय पीने के लिए रुक गए।
इस दौरान हरविंदर सिंह पुत्र भजन सिंह लुधियाना और सतविंदर सिंह, रविंद्र सिंह होटल की पार्किंग में खड़े थे। एक तेज रफ्तार कार आई और इन सभी को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में सतविंदर सिंह व रविंद्र कुमार की मौत हो गई है।