शिक्षा विभाग का चौंकाने वाला कारनामा, जहां एक भी छात्र नहीं, वहां लगा दिए दो टीचर

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में शिक्षा विभाग का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। सिरमौर जिले की ढांग रोहना पाठशाला में शिक्षा विभाग ने दो प्रवक्ताओं को इस स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर जाने के निर्देश दे दिए।

चौंकाने वाली बात ये है कि यहां एक भी विद्यार्थी नहीं है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है, वहां जमा एक और जमा दो कक्षा के विद्यार्थी शिक्षकों का इंतजार करते करते स्कूल छोड़ गए।

जिस समय स्कूल में विद्यार्थी थे, उस समय सरकार और शिक्षा विभाग को स्कूल की याद नहीं आई। जब बड़ी कक्षाओं के सभी विद्यार्थी पलायन कर गए तो विभाग ने वहां दो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश जारी कर दिए।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला ढांग रूहाणा में जमा एक और जमा दो कक्षा को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं था।

इस कारण इस स्कूल के जमा एक और दो के 28 छात्रों ने स्कूल छोड़ दूसरे स्कूल में दाखिला ले लिया। इस स्कूल से अंतिम छात्र ने भी 30 मई को स्कूल को अलविदा कह दिया।

इसके बाद जमा एक और जमा दो की कक्षा छात्रों से खाली हो गई। दोनों कक्षाएं बच्चों से खाली होने के 20 दिन बाद विभाग को इस स्कूल की याद आ गई।

विभाग ने मंगलवार को इतिहास और शारीरिक विषय को दो प्रवक्ताओं को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन से प्रतिनियुक्ति पर ढांग रुहाना भेज दिया।

हैरानी की बात यह है कि सतौन स्कूल में जमा एक और दो में इतिहास विषय के 85 और शारीरिक विषय के 65 छात्र हैं। ऐसे में यहां की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।

मजे की बात तो यह है कि ढांग रुहाना स्कूल में शारीरिक शिक्षा का विषय भी नही हैं फिर भी डीपीई को डेपुटेशन पर भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *