
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के ऊना में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चंडीगढ़ धर्मशाला मुख्य मार्ग पर त्यूड़ी के पास एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
चिंतपूर्णी से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस और बसाल से पनोह की ओर जा रहे स्कूटर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बस बेकाबू होकर सड़क किनारे दुकान में जा घुसी।
वहीं, स्कूटर सवार 75 साल के पदम शर्मा निवासी बसाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी कुछ देर बाद मौत हो गई। हादसे में बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि दुकान को भी नुक्सान पहुंचा है।
हादसे में बस चालक सहित अन्य सवारियां सकुशल रहीं। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।