
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मानवता एक बार फिर उस समय शर्मसार होती दिखी, जब अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी को शौचालय में भ्रूण मिला।
यह घटना सिरमौर जिले के राजगढ़ के एक अस्पताल की बताई जा रही है। शनिवार सुबह 6 से 7 महीने का भ्रूण मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल का सफाई कर्मचारी शौचालय में सफाई करने गया तो उसने देखा कि शौचालय की सीट में कुछ फंसा हुआ है।
जब उसे बाहर निकाला गया तो वह एक भ्रूण निकला। कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना डॉक्टर को दी और डाॅक्टर ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि इस कृत्य को अंजाम देने वाला का पता लगाया जा सके।
लेकिन जहां पर यह घटना घटी है, वहां पर लगा सीसीटीवी भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। सीसीटीवी की फुटेज नहीं दिखाई दे रही है।
वहीं पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज नाहन भेज दिया है।