
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में पिछले चार दिन से गर्मी पसीना छुड़ा रही है। सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। हालांकि, अब मंगलवार यानि 23 मई से राहत बरसने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को कई इलाकों में भारी बारिश के आसार बन गए हैं। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार बन गए है। ऐसे में तापमान में गिरावट आएगी।
पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार तक मौसम खराब रह सकता है। उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 24 और 26 को बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।