
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सोलन जिले के चायल के भड़ेच में एक बेकाबू कार सड़क किनारे बने मजदूरों के शेड में घुस गई।
हादसे में शेड में सो रहे चार मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा सोमवार रात हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
देखा तो गाड़ी का चालक मजदूरों को बचाने की बजाय पीटने लगा। पूछने लगा कि गाड़ी के नीचे क्या कर रहे हो। इस पर लोग भड़क गए। सबने चालक और इसके पिता की धुनाई कर डाली।
बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय अस्पताल चायल पहुंचाया। जहां पर दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 10:00 बजे कार साधुपुल की तरफ से आ रही थी।
जब वह तारिका रिजॉर्ट के समीप पहुंची तो कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मजदूरों के शेड में घुस गई।
शेड में सो रहे मजदूर 20 वर्षीय रंजीत, 35 वर्षीय हरि राम, 22 वर्षीय पंकज कुमार, 35 वर्षीय प्रभु कुमार गंभीर घायल हो गए।
यह मजदूर भड़ेच गांव में ही कार्य करते थे, जिन्हें पुलिस और 108 की सहायता से चायल अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें दो की नाजुक स्थिति को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।