
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर तीन बजे सचिवालय में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। नगर निगम चुनाव के लिए मतदान के ठीक बाद होने जा रही इस बैठक में कर्मचारियों को राहत देने वाले फैसले लिए जा सकते है।
इस बैठक में सबसे अहम पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर जारी होने वाली एसओपी को मंजूरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि विभाग ने इसकी एसओपी तैयार कर दी है। विधि विभाग ने भी इसे चेक कर लिया है।
इसके अलाव बैठक में नौकरियों का पिटारा भी खुल सकता है। प्रदेश के दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने के लिए नीति बनाने पर भी चर्चा होना संभावित है।
साथ ही अप्रैल 2022 के बाद प्रदेश में स्तरोन्नत किए गए और नए खोले गए स्कूलों को विद्यार्थियों के कम दाखिलों के आधार पर बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। कई बजट घोषणाओं को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जा सकती है।