
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। मंडी के सुंदरनगर से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां चांबी पंचायत के भराड़ी गांव में सोमवार तड़के सुबह एक घर के कमरे में अचानक आग लग गई।
इससे भीतर सो रहे एक बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग खेमचंद घर के एक कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई।
इससे 67 साल के खेमचंद की दम घुटने से मौत हो गई। घर वालों को आग लगने का पता चला तो खेमचंद को कमरे से बाहर निकाला। इन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत करार दे दिया।