
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में लगातार तप रही गर्मी के बाद अब अचानक मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है। प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 16 से 19 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
18 और 19 अप्रैल के लिए मैदानीए निचले व मध्य ऊंचाई वाले कई भागों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। शनिवार को भी कुल्लू में अंधड़ चलने से काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू में अंधड़ से एक पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है।