गडढे में गिरने से दो साल के मासूम की मौत, लोगों ने दफना दिया शव, पुलिस कब्र से निकाल लाई

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जयसिंहपुर के साथ लगते हड़ोटी खड्ड में लगे स्टोन क्रशर के पास बने एक गड्ढे में जमा पानी में डूबने से 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।

मृतक बच्चे की पहचान राजबीर पुत्र विजय मुखिया निवासी दरभंगा बिहार के रूप में की गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर के समय पेश आया है।

बच्चा खेलते हुए अचानक खड्ड में खनन के कारण बने गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई। क्रशर पर काम करने वाले लोगों ने बिना पुलिस को सूचित किए खड्ड के समीप ही गड्ढा खोद कर बच्चे के शव को दफना दिया।

लेकिन जब लोगों के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई तो बात पुलिस तक पहुंच गई। प्रशासन को जब मामले का पता चला तो टीम गठित कर तुरंत मौके पर भेजी और दफनाए गए शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार इस घटना को लेकर क्रशर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *