हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। डाक विभाग में तैनात डाकपाल ने आठ साल की दिव्यांग बच्ची के खाते से गुपचुप पेंशन निकाल ली। हालांकि, इसकी यह बेईमानी पकड़ी गई। अब विभाग ने इसे सस्पेंड कर दिया है।
मामला हिमाचल के चंबा का है। बच्ची के पिता की शिकायत पर डाक विभाग ने डाकपाल को नौकरी से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि में भी शिकायत दी थी। दिव्यांग बच्ची के पिता मलेठी जुम्महार में रहते हैं।
इनका कहना है कि उसकी बेटी को पेंशन मिलती है। जब भी जरूरत पड़ती है तो उसकी पेंशन के पैसे खाते से निकाले जाते है। पिछले सप्ताह जब वह पेंशन निकालने डाकघर गए तो पता चला की खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं।
इस बारे संबंधित क्षेत्र के डाकपाल से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसी वजह से उन्होंने चाइल्ड लाइन और एसडीएम चंबा से शिकायत की। मामले की जांच करने की मांग की गई।
डाक विभाग को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। विभाग ने जब अपने स्तर पर जांच शुरू की तो पाया कि डाकपाल ने यह गड़बड़ी की है। विभाग ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया।