
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। सिरमौर के संगड़ाह के बीडीओ कार्यालय में तैनात जेई को विजिलेंस ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह सड़क का एस्टीमेट बनाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। इससे पहले कि यह पैसा डकार पाता, रंगे हाथ इसे पकड़ लिया गया।
टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार को अमल में लाई। जानकारी के अनुसार आरोपी जेई प्रदीप शिकायतकर्ता से संपर्क मार्ग का एस्टीमेट बनाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत संगड़ाह के तहत खारदिया मोड़ से पालर खड्ड तक सड़क के लिए राशि स्वीकृत हुई थी। इसका एस्टीमेट बनाया जाना था, लेकिन जेई की ओर से इसका काम लटकाया जा रहा था। लिहाजा, इसकी शिकायत विजिलेंस को की गई।
इसके बाद विजिलेंस ने आरोपी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथ दबोचा।