हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां करसोग में हुए एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा धरमौड़ बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह युवक घर का इकलौता चिराग था। पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवक अपने घर शील जा रहा था। युवक उमेश कुमार सब तहसील बगशाड़ की पंचायत मैहरन का रहने वाला था।
यह मोटरसाइकिल को लाने के लिए चुराग गया था। घर शील आते वक्त मंगांडी गली में एक बस को सामने आता देख इसने मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक स्किड हो गई।
बाइक सड़क पर रगड़ते हुए 10 फीट तक साथ ले गई। हालांकि इस दौरान चालक ने बस को किनारे पर खड़ा कर दिया था। बताया जा रहा है कि मृतक उमेश कुमार तीन बहनों का इकलौता भाई था।
वह सभी बहनों में सबसे छोटा था। ऐसे में किशोर की मौत की खबर सुनकर माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।