
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में शुक्रवार देर शाम पार्वती नदी में अचानक पानी के बीच एक रहस्यमयी रोशनी घूमने लगी। नदी के बीचोंबीच अचानक टिमटिमाती रोशनी देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े।
थोड़ी ही देर में नदी के किनारे लोगों और सैलानियों का जमावड़ा लग गया। काफी देर तक पानी के बवंडर के बीच तेज रोशनी जलती रही। लोगों ने वीडियो भी बनाए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
ज्योतिषाचार्यों और खगोलविदों का कहना है कि यह एक खगोलीय घटना का हिस्सा हो सकता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चंद्रमा, शुक्र व बृहस्पति ग्रह एक साथ देखे गए। इसी को जोड़कर इस घटना को भी देखा जा रहा है।
हालांकि, यह बात कितनी सच है, इसकी अभी किसी से पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन इलाके के लोग दंग है। शनिवार सुबह भी लोग मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन यहां फिलहाल ऐसा कोई कुछ देखने को नहीं मिला है।