हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के नालागढ़ में तेज रफतार का कहर देखने को मिला। यहां नालागढ़ के दभोटा के पास एक टैंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि टैंपो पलटने से इसके चालक समेत 14 लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल बाइक चालक सुखविंद्र सिंह निवासी गांव गाजीपुर, पंजाब को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
टैंपो चालक कृष्ण कुमार सहित अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। गम्भीर घायलों को चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि टैंपो इतनी तेज रफतार में था कि बाइक को टक्कर मारने के बाद खुद भी कई पलटियां खाते हुए सड़क पर पलट गया। रफतार का कहर देख आसपास के लोग सहम गए।