हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के किन्नौर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सांगला की सुंगरा पंचायत के बायूदा में दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया है।
इस घटना में दो बच्चों सहित चार लोग झुलस गए हैं। इन्हें उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में लाया गया है। घटना में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार सुंगरा पंचायत के बायूदा के पास मंगलवार रात 3 को चार भाइयों के संयुक्त दोमंजिला मकान में अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में चार कमरे और एक रसोईघर राख के ढेर में तबदील हो गया है।
यह मकान विनोद कुमार नेगी, राजेंद्र नेगी, ज्ञान सागर नेगी और सनमजीत नेगी का था। मकान में आग लगने से राजेंद्र नेगी दो बच्चों के साथ फंस गया।
इस दौरान सुंगरा गांव के जगदीश नेगी ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर दो बच्चों और राजेंद्र नेगी को जलते घर से बाहर निकाला।
इस दौरान राजेंद्र नेगी के सिर, मुंह, हाथ, पैर, दोनों बेटियों और जगदीश नेगी के हाथ और पैर झुलस गए हैं। राजेंद्र नेगी को रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है।