हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के किन्नौर से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां रल्ली नामक स्थान पर एक पिकअप की चपेट में आने से जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई।
हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं और इसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि विभाग में कार्यरत अनोध नेगी ड्यूटी से घर लौट रहा था कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर रल्ली के पास एक पिकअप बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस दौरान सड़क से गुजर रहा अनोध नेगी वाहन के नीचे दबा गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में जीप चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिकांगपिओ अस्पताल में भेज दिया है। आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।