हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी में पांच बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाया। ये बेटियां पिता की अंतिम यात्रा में पहुंची और शमशानघाट पहुंचकर चिता को मुखाग्नि भी दी।
जानकारी के अनुसार बुधवार को इन 5 बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता का अंतिम संस्कार किया। मंडी के कटौला क्षेत्र के एक व्यक्ति का मंगलवार देर शाम निधन हो गया था।
बुधवार को रिश्तेदार और सगे संबंधी घर पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की 5 बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है। चिता को कौन आग देगा, यह सवाल उठने से पहले ही सबने एक राय से बेटियों को ही अपने पिता का अंतिम संस्कार करने का हकदार बताया।
इसके बाद पांचों बेटियां पिता की शव यात्रा में शामिल हुईं और पिता की चिता को मुखाग्नि दी।