
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की राजधानी शिमला से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां कैथू इलाके में सोमवार शाम हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
हादसे में एक अन्य घायल हो गया है। इसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों युवकों की उम्र करीब 25 से 35 साल के बीच बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा कैथू सड़क पर शाम के समय हुआ। एक कार बेकाबू होकर सड़क से बाहर जा गिरी। हादसे में रोहित नाम के युवक की मौत हो गई।
फिलहाल अभी हादसे के कारणों की जांच चल रही है। जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगने की संभावना है।