
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर में नादौन बस अड्डे पर सोमवार को एक महिला एक व्यापारी के पैसे चुराते रंगे हाथ पकड़ी गई। सूचना के अनुसार एक कारोबारी पिन्टा जैन एक दुकान से अपने पैसों की रिकवरी के लिए पहुंचे थे।
पिन्टा दुकानदार के साथ बातचीत में व्यस्त थे कि इसी दौरान यहां सामान लेने खड़ी एक महिला ने कारोबारी के पैसों से भरे बैग को अपनी चुन्नी से ढक लिया और बैग से 50000 रुपए के नोटों के बंडल निकालने का प्रयास किया।
इसका पता चलते ही कारोबारी ने रोकने की कोशिश की लेकिन यह महिला भाग गई। कारोबारी समेत अन्य दुकानदारों ने उसका पीछा कर बस अड्डे के निकट पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि महिला के साथ एक छोटी बच्ची भी थी।
यह महिला जिला ऊना की रहने वाली है। दुकानदार महिला को पुलिस चौकी ले गए जहां उससे पूछताछ चल रही है।