
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। शिमला नगर निगम के चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बारे में बुधवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिला प्रशासन को 2 दिन के भीतर 34 वार्डों के मतदान केंद्र अधिसूचित करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद कभी भी चुनाव का शेड्यूल जारी हो सकता है।
नगर निगम के चुनाव बीते साल जून से लंबित पड़े हैं।वार्डों की संख्या को लेकर चल रहे विवाद खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां कर ली है।
आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 34 वार्डों में ही चुनाव करवाए जाएंगे। 17 फरवरी के बाद आगामी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
