एसडीएम रितिका को सलाम, आंगनबाड़ी के बच्चों को बेहतर सुविधा देने के लिए शुरू की पहल

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी जिला की एक प्रशासनिक अधिकारी ने अनूठी पहल शुरू की है। महिला अधिकारी ने चार आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया है। सदर मंडी की एसडीएम रितिका जिंदल ने सदर विकास खंड के पीपल, शेगली, मांथला और दरम्याना आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है।

महिला अधिकारी की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया जा रहा है। गोद लेने पर इन आंगनबाड़ी केंद्र में अनुभाग फोकस के साथ हर माह बच्चों के विकास की निगरानी करना, कुपोषित बच्चों पर और उनके पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति के उत्थान के लिए आवश्यक कार्य करना है।

नामकरण, अन्नप्राशन, गोद भराई, जन्मदिन जैसे संस्कार समारोह में भाग लेना, समुदाय आधारित आयोजनों के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में मनाए जाने वाले समारोह आदि को भी प्रेरित करना है।

रितिका ने एकसाथ चार आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिए हैं जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। एसडीएम रितिका अपने प्रशासनिक कामों के साथ अब इन केंद्रों के काम को भी अच्छी तरह से देख रही है।

Source-PunjabKesri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *