हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चिंतपूर्णी से ज्वालामुखी मंदिर दर्शन करने के लिए आ रहे लुधियाना के श्रद्धालुओं की कार अचानक खाई में लुढ़क गई।
इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा चलाली के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ज्वाला जी से आ रहे श्रद्धालुओं की कार दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में गहरी खाई में लुढ़क गई।
ये भी पढ़ें-दर्दनाकः घर क छत पर रखी घास में लगी आग, जिंदा जल गया व्यक्ति
हमीरपुर पहुंचने पर सीएम सुखविंद्र का जोरदार स्वागत, जनता के लिए 5 घोषणाएं की
इस कार में महिलाओं समेत कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान पुष्पा निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है। इसके परिवार के बाकी लोगों को चोटें लगी हैं। इनका उपचार किया जा रहा है।