हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के चंबा जिले सैकड़ों युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। नौकरी की तलाश अब पूरी होने वाली है। नामी निजी कंपनियों में दसवीं और 12वीं पास युवाओं की भर्ती होने जा रही है।
इसके लिए चार फरवरी को इंटरव्यू रखे गए है। जानकारी के अनुसार पंजाब और बद्दी की निजी कंपनियां चंबा जिले के 880 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 4 फरवरी को रोजगार देंगी।
निजी कंपनियों की ओर से जिला रोजगार कार्यालय बालू में कैंपस इंटरव्यू होंगे। इच्छुक युवा कैंपस इंटरव्यू में भाग लेकर नौकरी के हकदार बन सकते हैं।
नौरशिड टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में अप्रेंटिस ट्रेनी के पद भरे जाएंगे। कंपनी की ओर से ट्रेनी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वींए 12वीं और आईटीआई डिप्लोमा के अलावा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई है। सिर्फ पुरुष उम्मीदवार हिस्सा ले सकते है।
पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जालंधर में वैलनेस एडवाइजर ट्रेनर और टीम लीडर के पद भरे जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता 10वींए 12वीं और स्नातक रखी गई है।
वैलनेस एडवाइजर ट्रेनर और टीम लीडर के पदों के लिए 18 से 24 वर्ष आयु सीमा के युवा आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह सेफ फ्यूचर कंप्लीट सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड, कुक, ब्यूटीशियन, सेल ऑफिसर और अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे।
दसवीं पास और उससे अधिक शिक्षित और 20 से 40 आयु वर्ग के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी क्रम में 6 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में सेफ फ्यूचर कंप्लीट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ही उपरोक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हो जाए।