हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में कांग्रेस सरकार शिक्षा विभाग से खाली पद भरने की शुरूआत कर सकती है। सरकार ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। जेबीटी समेत स्कूल शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने कसरत शुरू कर दी है।
इसका श्रेणीवार रिकाॅर्ड तैयार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के अपने जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली पड़े हैं। इनके मंत्री बनने पर जिले के लोगों को अब इन रिक्त पदों के भरे जाने की उम्मीद है। शिमला जिले के सरकारी स्कूलों में करीब 1617 पद वर्तमान में रिक्त चल रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने रिक्त पदों का ब्योरा भी मंगवा लिया है। इससे आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों भर्तियां शुरू हो सकती हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पहले ही कह चुके हैं कि न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के 12 हजार पदों को जल्द भरा जाएगा।
जिला शिमला के प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी के 501 पद रिक्त हैं। मुख्य शिक्षकों के 370 में से 64 पद रिक्त पड़े हैं। सीएचटी के 321 में से 4 और बीईईओ के 23 पदों में से 4 पद रिक्त चल रहे हैं।
सरकार ने हर साल निजी क्षेत्र के साथ साथ सरकारी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया है। इस वायदे को पूरा करने के लिए कमेटी भी बना दी गई है। सरकार खाली पदों को भरने के साथ साथ एक ही क्षेत्र में लंबे समय से डटे शिक्षकों के तबादले की भी रणनीति बना रही है।
दूर दराज के स्कूलों में में खाली पदों को प्रमुखता से भरने का दावा किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके।