हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। पैसों के लालच में एक व्यक्ति ने अपने साथी की हत्या कर डाली। मामला हिमाचल के बीबीएन का है। यहां सिर्फ 20 हजार रुपए के लालच में बिहार निवासी ललित कुमार को जंगल में ले जाकर उसकी मफलर से गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी।
हत्या करने वाले दो लोग थे जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों एक ही कंपनी में साथ काम करते थे।
आरोपियों ने 20000 रुपए खाते में भी ट्रांसफर किए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि ललित के खाते में पैसे हैं तो उसके बाद उन्होंने ललित के पैसे लेकर घर जाने की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी।
गौरतलब है कि नालागढ़ के तहत गांव मगनपुरा में कुछ दिन पहले जंगल में 37 वर्षीय ललित कुमार कर शव मिला था। यह 20 दिसम्बर से घर से लापता था। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
बाद में सख्ती पर इसने अपना गुनाह कबूल लिया।