हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बल्ह के ढाबण गांव में 45 साल के एक मिस्त्री की दम घुटने से मौत हो गई। यह घर में इकलौता कमाने वाला था।
बताया जा रहा है कि मिस्त्री ने देर रात बैंच पर हीटर जलाकर छोड़ दिया। इससे रात को मिस्त्री को तो नींद आ गई, लेकिन हीटर की तपिश से बैंच और गदद जल गया। कमरे में धुंआ फैल गया।
इस धुंए में घुटकर मिस्त्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मिस्त्री नींद में था और उसे बैंच और गददा सुलगने का पता नहीं लगा। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घर पर कोई नहीं था।
मंगलवार सुबह जब पत्नी जगाने पहुंची तो इस हादसे का पता चला। पत्नी की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना के बारे में धनोटू पुलिस थाना को जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।