हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बददी में प्रवासी युवक की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार बद्दी के जुडी कलां में किराए के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने एक कामगार राजेंद्र कुमार ऊर्फ राधे की हत्या कर शव को अपने कमरे में दफना दिया था।
कमरे से बदबू आई तो इसका खुलासा हुआ। यूपी के बरेली के गांव गोटिया का रहने वाला राजेंद्र कुमार ऊर्फ राधे बद्दी के बिलावाली में अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता था। मजदूरी करके अपने परिवार का पालन.पोषण कर रहा था।
6 नवम्बर को शाम के समय राजेंद्र कुमार ने अपने साथ में काम करने वाले यूपी के ही जिला बलिया तहसील बांसटी के गांव रेवती के नईम अंसारी, विरेन और विश्वकर्मा के साथ हरिपुर संडोली में शराब पी।
विरेन और विश्वकर्मा शराब पीने के बाद वापस अपने कमरे में चले गए लेकिन राजेंद्र नशा अधिक होने पर नईम के कमरे में चला गया। पुलिस ने बताया कि शराब पीने के बाद नईम अंसारी राजेंद्र कुमार को जुडी कलां में अपने कमरे में ले आया।
वहां पर उससे मोबाइल मांग रहा था। राजेंद्र ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया तो उसने ईंट सिर पर मार कर उसकी हत्या कर दी। जब वह मर गया तो गड्ढा खोद कर उसे वहां पर दफना दिया।
वह पिछले कुछ दिनों से बद्दी के बस स्टैंड पर सो रहा था। मृतक की पत्नी के साथ पुलिस थाने भी आता था जिससे पुलिस को उस पर शक नहीं था। कमरे से बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को शिकायत की तब जाकर पुलिस ने कमरे से शव निकाला।