हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहके कांग्रेस को एक और झटका लगा है। अब टिकट आवंटन से ठीक पहले प्रदेश महासचिव धर्मपाल ठाकुर ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भेज दिया है। धर्मपाल ठाकुर जिला शिमला में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा थे। अचानक उनके इस्तीफे से राजधानी की सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस के लिए चिंता की बात यह है कि पार्टी छोड़कर जाने वालों का सिलसिला जारी है । इससे लोगों के बीच पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं कार्यकर्ताओं का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है।
इससे पहले पार्टी से विधायक पवन काजल, लखविंदर राणा, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं।