होमगार्ड को तोहफा, आज कैबिनेट में शिक्षकों-आउटसोर्स कर्मियों के लिए हो सकते हैं ये फैसले

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के आठ हजार से अधिक होमगार्ड जवानों के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ी घोषणा कर दी है। ये होमगार्ड जवान अब बिना ब्रेक 12 माह ड्यूटी देंगे। अभी तक इन्हें कई बार बीच में ब्रेक दी जाती थी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में राज्य गृह रक्षक कल्याण संघ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुएकहा कि यह मामला वित्त और गृह मंत्रालय में विचाराधीन है। प्रदेश में 12 बटालियनों में लगभग 8000 होमगार्ड हैं।

सीएम ने कहा कि सरकार ने होमगार्ड जवानों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की है। करीब तीन माह पूर्व सरकार ने होमगार्ड जवानों का दैनिक मानदेय 675 से बढ़ाकर 883 रुपये प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है।

होमगार्ड जवानों का मानदेय 20258 रुपये प्रति माह था। बढ़ोतरी के बाद अब 26492 रुपये प्रति माह हो गया है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशें सभी कर्मचारियों के लिए लागू कर दी गई हैं।

आज शिक्षकों और आम जनता को तोहफे की आस


कैबिनेट की बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इसमें कई अहम निर्णय होंगे। सीएम जयराम ठाकुर की विभिन्न बजट घोषणाओं के साथ आम जनता के लिए कई राहत भरे फैसले लेंगे।

बैठक में विभिन्न शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों को खोलने और पुराने संस्थानों को अपग्रेड करने को भी स्वीकृति मिलेगी। प्रदेश में नियुक्त 2555 एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कैजुअल लीव का लाभ देने या अन्य समाधान निकालने के बारे में भी फैसला हो सकता है। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति के बारे में चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा बागवानों को राहत देने को लेकर भी चर्चा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *