हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी का कोटरोपी पहाड़ फिर चर्चा में आ गया है। भारी बरसात के बीच यह पहाड़ फिर कहर बरपा सकता है। ताजा तस्वीरों के अनुसार इस पहाड़ के टॉप पर पानी जमा हो गया है।
इससे यह पहाड़ कभी भी दरक सकता है। उधर, प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए साथ लगते गांवों को खाली करना शुरू कर दिया है। साल 2017 में भी यह पहाड़ कहर बरपा चुका है। उस समय इसके दरकने से 50 लोगों की मौत हुई थी।
बताया जा रहा है कि यहां नमक की चट्टानें हैं। इससे पहाड़ गल गए हैं और ये कभी भी दरक सकते है। इस पहाड़ नीचे मंडी.पठानकोट नेशनल हाईवे है जो पहले भी कई बार बंद हो चुका है। अब यहां नेशनल हाईवे की सड़क पूरी तरह धंस गई है।
सड़क से पीछे बनी तलाई का रिसाव होने से दो गहरी खाइयां बनकर तैयार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि अब एनएच को पूरी तरह बहाल होने में 20 दिन लग सकते है।