हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। जेईई मेन्स रिजल्ट में प्रदेश भर में छात्रा वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाली शिमला की वाणी पराशार ने जेईई मेन के हुए दो सेशन में 99.64 परसेंटाइल हासिल किए है।
वाणी का कहना है कि अब उनका लक्ष्य बिट्स पिलानी राजस्थान में प्रवेश लेना है। इसके अलावा वाणी आईआईटी हैदराबाद में प्रवेश लेने के लिए भी प्रयास करेगी।
वाणी का सपना कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना हैं। इसके लिए मेहनत भी खूब की है। इस विषय में करिअर आगे ले जाने की काफी संभावनाएं हैं। उधर, बेटी की इस उपलब्धि पर माता प्रतिमा शर्मा और पिता संजीव शर्मा खुश हैं।
कहा कि बेटी पर उन्हें गर्व है। वह बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा में विज्ञान संकाय नॉन मेडिकल में शिमला की टॉपर और हिमाचल की सेकेंड टॉपर रह चुकी हैं।